Mukhyamantri Ladli Behna Yojana 2024: मध्य प्रदेश के तत्कालीन और लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 जनवरी 2023 को इस योजना की शुरुआत की थी। Mukhyamantri Ladli Behna Yojana के तहत गरीब, तलाकशुदा, परित्यक्त महिलाओं को आर्थिक तौर पर प्रतिमाह 1000 रूपये दिए जाते थे। आपको बता दें कि इस योजना को वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी बिना कोई परिवर्तन किये जारी रखा है।
लाडली बहना योजना से राज्य की महिलाओं में आत्मनिर्भरता के साथ अपने बच्चों के पालन-पोषण पर भी ध्यान दिया जा रहा है, इस योजना के अंतर्गत पहले 1000 रूपये की राशि लाभार्थियों को प्रदान की जाती थी, जिसे बढाकर अब 1250 रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है। संभवतः आने वाले दिनों में इस राशि को 1500 रूपये प्रतिमाह कर दिया जायेगा।
यदि आपने अभी तक इस योजना में आवेदन नहीं किया है, तो इस आर्टिकल में बताई गयी जानकारियों के अनुसार योजना का उद्देश्य और उसका लाभ, आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज, पात्रता और योजना में आवेदन कैसे करें? के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी है।
Mukhymantri Ladli Behna Yojana 2024
राज्य की आर्थिक तौर पर कमजोर, गरीब, विधवा, परित्यक्त और तलाकशुदा महिलाओं के उत्थान हेतु Mukhyamantri Ladli Behna Yojana का संचालन किया जा रहा है। जिससे लाभार्थी महिला अपना और अपने बच्चों का भरण-पोषण कर सके। आपको बता दें कि ₹1000 प्रतिमाह योजना की शुरुआत में लाडली बहनों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता था। जिसे अब 1250 रुपए कर दिया गया है।
Mukhyamantri Ladli Behna Yojana Objective
प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गई लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं के जीवन में नया बदलाव आना संभव हो सका है। योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। जिससे महिलाएं अपने परिवार और समाज में आगे बढ़कर जिम्मेदारियां को उठाए।
Mukhyamantri Ladli Behna Yojana से लाभ (Benefits)
मध्य प्रदेश की सरकार ने गरीब महिलाओं को इस योजना से कई लाभ प्राप्त पहुचने की कोशिश की है, जिसके बारे में यहाँ बताया गया है
- लाभार्थी महिला के खाते में 1250 रुपए प्रतिमाह प्रदान किया जाता है।
- लाडली बहन योजना की राशि लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के जरिये भेजी जाती है।
- प्रदेश की गरीब महिलाए आत्मनिर्भर और स्वालंबी बन सकेंगी।
- महिलाओं का पारिवारिक स्तर पर प्रभाव बढ़ेगा।
- आर्थिक और सामाजिक स्तर पर मजबूती से आगे बढेगी।
Mukhymantri Ladli Behna Yojana Eligibility Criteria
- आवेदन करने वाली महिला मध्य प्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
- आवेदक विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्त महिला हो सकती हैं।
- महिला की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष हो।
- आवेदक के परिवार की सालाना आमदनी 2.5 लाख से कम हो।
- आवेदक के परिवार में कोई आयकर दाता ना हो।
- आवेदक के परिवार का सदस्य सरकार के किसी भी पद पर ना हो।
- परिवार में कृषि हेतु ट्रैक्टर को छोड़कर अन्य कोई चार पहिया वाहन नही होना चाहिए।
Mukhyamantri Ladli Behna Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)
मध्य प्रदेश लाडली बहन योजना में आवेदन करने हेतु आवेदक महिलाओं को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी-
- आधार कार्ड
- परिवार की समग्र आईडी
- आवेदक महिला की समग्र आईडी
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो तो)
- बैंक पासबुक
- आवेदक का आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Mukhyamantri Ladli Behna Yojana मध्य प्रदेश में आवेदन कैसे करें?
आवेदक यहां बताये गए चरणों के अनुसार अपना आवेदन पत्र भर सकेंगे-
- लाडली बहना योजना में आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु अपने ग्राम पंचायत, कार्यालय वार्ड, कार्यालय योजना, अंतर्गत आयोजित शिविर या आंगनबाड़ी केंद्र से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।
- आवेदन पत्र को सही से भरकर साथ में आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर अपने गांव या वार्ड में आयोजित कैंप में जाना है।
- जहाँ शिविर में उपस्थित अधिकारी को अपना आवेदन पत्र जमा कराएँ।
- शिविर में उपस्थित अधिकारी आपके आवेदन पत्र को ऑनलाइन जमा कर लेगा, जिसके बाद आपको रसीद दिया जाएगा।
- उस रसीद पर आवेदन क्रमांक लिखित होगा,जिसको सुरक्षित रखना जरुरी है।
- जिससे आवेदन की स्थिति का पता चल सके।
इस प्रकार आपका आवेदन Mukhyamantri Ladli Behna Yojana 2024 में पूरा होता है, आवेदन करने के कुछ दिनों बाद आवेदन पत्र के सत्यापित होने पर आपके बैंक खाते में DBT के जरीये1250 रुपये की क़िस्त प्रतिमाह मिलनी शुरू हो जायेगी।
Important Links
Apply Now | Click Here |
Official Website | Click Here |